हरियाणा

दिनदहाड़े राइस मिल अकाउंटेंट का थार सवारों ने अपहरण किया, पंजाब सीमा में ले जाकर की वारदात

गुहला चीका: पंजाब नंबर की (गायल) थार गाड़ी में सवार होकर आए 2 लोगों ने चीका के एक राइस मिल के अकाऊंटेंट का दिन-दिहाड़े अपहरण कर लिया। मामले की सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई लेकिन जब तक पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

खुशहाल माजरा रोड पर स्थित जिंदल ओवरसीज के अकाऊंटेंट सुरेंद्र सिंह ने चीका थाने में दी शिकायत में बताया कि पंजाब के धुरी शहर के अरुण व हरदीप सिंह ने गत 8 अगस्त को उनकी फर्म से चावल खरीदा था। इसकी एवज में 3.50 लाख रुपए का चैक दिया था जिसका 30 अगस्त को भुगतान होना था। 30 अगस्त को जब चैक खाते में लगाया तो पर्याप्त रुपए न होने के चलते वह बाऊंस हो गया।

मिल मालिक शीशपाल जिंदल ने जब पैसे की मांग की तो अरुण व हरदीप सिंह ने पैसे लेने के लिए उन्हें 9 सितम्बर को समाना (पंजाब) बुलाया लेकिन वहां वे पैसे देने की बजाय उलटा चैक वापस करने के लिए दबाव बनाने लगे।

आरोपियों ने आज फिर से पैसे लेने के लिए उसे समाना बुलाया लेकिन उसने मना कर दिया तो अरुण व हरदीप सिंह थार गाड़ी में हमारे जय बजरंगी मार्बल की दुकान पर आए और उसे दुकान से बाहर बुला लिया तथा जबरन गाड़ी में डालकर पंजाब की ओर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने रामनगर जाकर उसके हाथ में साढ़े 3 लाख रुपए दिए और वहीं पर उससे चैक लेकर फाड़ दिया।

उक्त दोनों ने रुपए देते व चैक लेते का अपने मोबाइल में एक वीडियो भी बना लिया। वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने उससे रुपए छीन लिए और उसे गाड़ी से उतार कर फरार हो गए। चीका थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि मामला सही पाया गया तो आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button