उत्तर प्रदेश

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद इंस्टा पोस्ट में आत्महत्या का इशारा, इटावा पुलिस ने समय रहते रोका

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आत्महत्या का संकेत देने वाले बीएससी छात्र की जान समय रहते बचा ली गई. मेटा कंपनी के अलर्ट के बाद यूपी पुलिस की मीडिया मॉनिटरिंग सेल और इटावा पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई. मात्र 15 मिनट में युवक को खोजकर पुलिस ने उसकी समय रहते जान बचा ली. पुलिस की तत्परता की अब पुलिस इलाके में खूब चर्चा हो रही है.

इटावा के जसवंतनगर के रहने वाले युवक ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ हाथ में रस्सी दिखाते हुए भावुक संदेश लिखा था. पोस्ट में उसने लिखा कि मुझे माफ करना आप सब लोग. मेटा कंपनी की निगरानी प्रणाली ने इस पोस्ट को गंभीर खतरे के रूप में पहचाना और तुरंत उत्तर प्रदेश पुलिस की मीडिया मॉनिटरिंग टीम लखनऊ को अलर्ट मैसेज भेजा. मॉनिटरिंग टीम ने बिना देरी किए इस सूचना को इटावा पुलिस के सोशल मीडिया सेल को फॉरवर्ड किया.

तुरंत युवक के घर पहुंची पुलिस

सोशल मीडिया सेल ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए युवक की इंस्टाग्राम आईडी का तकनीकी और मैनुअल विश्लेषण शुरू किया, ताकि लोकेशन और पहचान की पुष्टि की जा सके. जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि मामला थाना जसवंतनगर क्षेत्र से जुड़ा है. सोशल मीडिया सेल ने तुरंत थानाध्यक्ष कमल भाटी को जानकारी दी. सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ युवक के घर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि युवक कुछ देर पहले घर से बाहर निकला है.

15 मिनट में बचा ली जान

इसके बाद पुलिस टीम ने परिजनों के साथ युवक की तलाश शुरू की. कुछ ही समय में पुलिस ने जंगल की ओर जाते युवक को देखा. उसके हाथ में रस्सी थी. पुलिस ने तुरंत उसे रोका, शांतिपूर्वक बात की और सुरक्षित अपने साथ ले आई. समय रहते पहुंचने से एक बड़ा हादसा टल गया. पुलिस ने मात्र 15 मिनट में युवक को सुरक्षित खोज निकाला. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के कारण वह डिप्रेशन में था.

परिजनों ने जताया पुलिस का आभार

भावनात्मक रूप से कमजोर होकर उसने यह कदम उठाने का फैसला किया था. पुलिस ने युवक को समझाया और मौके पर ही काउंसलिंग की व्यवस्था कराई. काउंसलिंग के बाद युवक ने भविष्य में ऐसा कदम न उठाने का आश्वासन दिया. परिजनों ने इटावा पुलिस, सोशल मीडिया सेल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आभार जताया. एसएसपी इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया सेल और जसवंतनगर पुलिस की संवेदनशीलता और सतर्कता की सराहना की.

Related Articles

Back to top button