हरियाणा

गांव गोलागढ़ में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सह-कार्यक्रमों का समापन  

भिवानी, (ब्यूरो): गांव गोलागढ़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सह-कार्यक्रमों के समापन समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमामय ढंग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवा के लक्ष्य गीत से प्रारंभ किया गया विद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर प्रवक्ताओं ने विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस अवसर पर संस्कृत अध्यापक डा.मुकेश कुमार ने अनुशासन, अर्थशास्त्र प्रवक्ता श्रीमती कृष्णा ने कानूनी जागरूकता, इतिहास प्रवक्ता श्रीमती संतोषी ने पर्यावरण संरक्षक , हिंदी प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने नशा मुक्ति व डा.राजपाल सिंह नागर ने मानवाधिकार एवं सडक़ सुरक्षा पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी  सुरेश कुमार ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों जैसे स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली तथा विशेष व्याख्यानों का विवरण प्रस्तुत किया और सभी का अभिवादन व धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम अधिकारी से सुरेश कुमार राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना इकाई के प्रति समर्पित भावना प्रशंसा की और सभी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कक्षा 11वीं की छात्रा पूजा ने नारी सशक्तिकरण व साक्षी ने नशा मुक्ति पर कविता प्रस्तुत की। कक्षा 12वीं के छात्र संजू ने अनुशासन विषय पर संस्कृत में प्रभावी भाषण दिया। स्कूल के प्राचार्य डॉ. मनोज भारद्वाज ने कहा कि सेवा पखवाड़ा एवं सह-कार्यक्रम विद्यार्थियों में सेवा भावना, सामाजिक जिम्मेदारी और अनुशासन के मूल्यों को विकसित करते हैं।

Related Articles

Back to top button