भारतीय सेना से सेवानिवृत हवलदार मुकेश कुमार का किया सम्मान

भिवानी, (ब्यूरो): भारतीय सेना 47 आरमेड में हवलदार के पद से सेवानिवृत हुए मुकेश कुमार परमार के सम्मान में गांव नौरंगाबाद में सेवानिवृत्त होने पर धामाण खाप 12 व राष्ट्रीय वीर एकलव्य कल्याण वाहनी, परमार खाप व गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने मुकेश कुमार परमार व उनके पिता धर्मबीर को पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय वीर एकलव्य कल्याण वाहनी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. कपुर लडवाल ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित जनों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया। खाप प्रधान ऋषिपाल परमार ने कहा कि हवलदार मुकेश कुमार परमार ने सेना में रहते हुए देश की सेवा की है हमें उन पर पूरा गर्व है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को नशे जैसी कुरीतियों से बचना चाहिए तथा देश सेवा के कार्यों में आगे आना चाहिए। सम्मान समारोह में रणधीर सिंह निंदानिया, सुख चैन हलवासिया, वेद प्रकाश, आजाद रिवाड़ी खेड़ा, धर्मबीर बामला, रामवतार बामला, जोगीराम शर्मा, मा. मनोज, महेन्द्र ग्रेवाल, डा. हरदीप, मा. सुरजीत, प्रीतम फौजी, ओमप्रकाश, धर्मवीर आदि ने मुकेश कुमार परमार को सम्मानित किया।