हरियाणा

13 फरवरी को जीन्द में क्रमिक अनशन पर बैठेगें रिटायर्ड कर्मचारी

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । जीन्द । नगर संवाददाता ।Jind Haryana अपनी मांगों को लेकर ज्वाईंट एक्शन कमेटी joint action committee के बैनर तले रिटायर्ड कर्मचारी 13 फरवरी को जींद में क्रमिक अनशन पर बैठेगें। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ज्वाईंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ ने बताया कि प्रत्येक जिला व कमिश्नरी लेवल पर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने के बाद सरकार द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी के मद्देनजर अब हरियाणा के प्रत्येक जिले में रिटायर्ड कर्मचारियों द्वारा क्रमिक अनशन पर बैठने का फैसला लिया गया है। क्रमिक अनशन की शुरुआत रोहतक में 12 फरवरी से होगी जहां रिटायर्ड कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठेगें।

डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा ने आगे बताया कि इसके बाद अगले दिन 13 फरवरी को जींद में, फिर 14 फरवरी को कैथल, 15 फरवरी को हिसार, 16 फरवरी को झज्जर, 17 फरवरी को भिवानी में क्रमिक अनशन पर बैठने का कार्यक्रम बनाया गया है। इसके बाद 18 फरवरी को रेवाडी़, 19 फरवरी को दादरी, 20 फरवरी को महेन्द्रगढ़, 21 फरवरी को सोनीपत, 22 फरवरी को फरीदाबाद, 23 फरवरी को करनाल एवं 24 फरवरी को यमुनानगर समेत 25 फरवरी से 5 मार्च तक अन्य जिलों में रिटायर्ड कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठेगें। इसके बाद फिर भी सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों की सुध नहीं ली और मांगें पूरी नहीं की तो ज्वाईंट एक्शन कमेटी के तत्वावधान में पैंशनर्ज द्वारा आगामी आन्दोलन का फैसला लिया जाएगा। डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि ज्वाईंट एक्शन कमेटी सेवानिवृत्त कर्मचारी हरियाणा के कनवीनर कुलभूषण शर्मा बनाए गए हैं और राज्य स्तर पर फैसले लेने के लिए 15 सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल भी गठित किया गया है। इसमें देवराज नांदल, मेहर सिंह नैन, बाबूलाल यादव, भरतसिंह पूनिया,राजेन्द्र नैन, कुलदीप सिंह गोयत,भलेराम बूरा, प्रेमसिंह बांगड़, जयकरण बल्हारा, प्रेमसिंह सैनी व अन्य शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि रिटायर्ड कर्मचारी पैंशनर्ज की मुख्य मांगों में 65,70,75 वर्ष की आयु में क्रमश:5,10,15 फीसदी की दर से मूल पैंशन में बढ़ौतरी करना, सभी बीमारियों के लिए कैशलेस ईलाज सुविधा देना, मैडीकल भत्ता एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये मासिक करना,फैमिली पैंशनर्ज को भी एलटीसी की सुविधा देना,कम्यूटेशन की रिकवरी 15 वर्षों की बजाय 12 वर्षों में करना व प्रमुख मांग हरियाणा पैंशनर्ज कल्याण आयोग का गठन व उसमें रिटायर्ड कर्मचारी शामिल करना एवं अन्य मांगें शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button