रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा का जिला व ब्लाक स्तर का चुनाव 3 मार्च को: ईश्वर

भिवानी,(ब्यूरो): रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा के भिवानी जिले का जिला व ब्लाक स्तर आगामी त्रिवार्षिक चुनाव 3 मार्च को प्रात: 10 बजे बस स्टैंड भिवानी के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा,जिसमें राज्य कार्यकारिणी की ओर से प्रेम सिंह सैनी, रणसिंह श्योराण, जलकरण बल्हारा पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए संगठन के जिला प्रधान ईश्वर शर्मा ने बताया कि चुनावी बैठक में 65-70 साल की आयु के बाद क्रमश: 5, 10 व 15 बेसिक पेंशन बढ़ौतरी की किए जाने, मेडिकल भत्ता एक हजार रुपये की बजाए तीन हजार रुपये देने, कैशलेस मेडिकल सुविधा तुरंत प्रभाव से लागू करने, कर्मचारियों की विधवाओं को एलटीसी प्रदान किए जाने व अन्य मांगों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने ब्लाक व जिला स्तर के सभी सेवानिवृत कर्मचारियों से बढ़चढक़र भाग लेने की अपील की है ताकि त्रिवार्षिक चुनाव को सम्पन्न करवाया जा सके।