बिजली पेंशनर्ज सम्मान समारोह को लेकर सौंपी जिम्मेवारियां

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा बिजली पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय नेहरू पार्क में जिला प्रधान बाल मुकन्द बापोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का संचालन महासचिव आरके चावला ने किया। बैठक में निगम अधिकारियों के अडिय़ल रवैये के प्रति रोष जताया और कहा कि बार-बार एजेंडे देने तथा व्यक्तिगत संपर्क करके रूके हुए कार्यों को करने के लिए दबाव डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 अक्तुबर को भिवानी युनिट द्वारा जाट धर्मशाला में वरिष्ठ बिजली पेंशर्नज सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें सन 1958-1959 में जन्में पेंशनर्ज व 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्ज को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की रूप रेखा बनाकर उपस्थितजनों को जिम्मेवारियां भी सौंपी गई। इस अवसर पर बीडी भारद्वाज, रविन्द्र शर्मा, फतेह सिंह श्योराण, रामेश्वर गोलागढ़, ओपी रंगा, सुरेश नागपाल, केके शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, ओपी रानीवाल, राधा कृष्ण भट्ट, कुलदीप आर्य, बनारसीदास गुप्ता, रामवर्मा, सतबीर सिंह, आरएस यादव, गुरुपाल, हरबंस लाल कुकरेजा, पूर्ण सिंह आदि उपस्थित रहे।