सीईटी परीक्षा के पारदर्शी ढ़ंग से संचालन व परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए किए सभी पुख्ता प्रबंध: साहिल गुप्ता
उपायुक्त साहिल गुप्ता और पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह ने पत्रकारों को किया संबोधित
भिवानी, (ब्यूरो): उपायुक्त साहिल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा के पारदर्शी ढ़ंग से संचालन व परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी पुख्ता प्रबंध किए जा चुके हैं। सीईटी परीक्षा दोनों दिन सुबह और सांय दो सत्र में आयोजित होगी। परीक्षा के संचालन में 51 नोडल अधिकारी व 35 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके अलावा 40 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को रिजर्व रखा गया है।
उपायुक्त गुप्ता स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में सीईटी परीक्षा को लेकर पत्रकार वार्ता कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सीईटी के लिए भिवानी जिले से 26 व 27 जुलाई को लगभग एक लाख 25 हजार 800 परीक्षार्थी परीक्षा देने जाएंगे, जिनमें से एक शिफ्ट में करीब 25 हजार 800 परीक्षार्थी जाएंगे। ये परीक्षार्थी परीक्षा के लिए हिसार, रोहतक, महेन्द्रगढ़-नारनौल, सोनीपत, दादरी में जाएंगे। इसके अलावा जिला हिसार से परीक्षा देने के लिए कुल लगभग 59 हजार 108 परीक्षार्थी आएंगे, जो कि एक शिफ्ट में करीब 14 हजार 777 परीक्षार्थी जिला भिवानी पहुचेंगे। उन्होंने बताया कि सीईटी परीक्षा सुबह के सत्र में 10:00 से 11:45 बजे तक तथा दोपहर बाद सांय सत्र में 3:15 से 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। सीईटी परीक्षार्थियों के लिए जिले में 35 लोकेशन पर 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए सात शटल बस रूट तैयार किए गए हैं, जिन पर शटल बस चलाई जाएंगी। शटल बसों का भी प्लान तैयार किया गया है, जिसमें करीब 125 बस चलेंगी। प्रत्येक रूट पर अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। हरियाणा राज्य परिवहन और आरटीए के माध्यम से पर्याप्त संख्या में बसें चलाई गई हैं।
बॉक्स
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर रहेगा पुलिस का सख्त पहरा: एसपी मनबीर सिंह
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह ने बताया सीईटी की परीक्षा को लेकर भिवानी में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए यातायात पुलिस को भी जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं।




