रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया ही है बाबा साहब की असली राजनीतिक पार्टी. प्रो. चहल

तोशाम, (वीरेन्द्र): राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले के 198वें व बाबासाहेब डॉ.भीमराव रामजी अंबेडकर के 134वें जन्मोत्सव पर ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया’ की हरियाणा इकाई की तरफ से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम हल्का – तोशाम जिला – भिवानी के पंचायत घर में मनाया गया। कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रो.अजीत सिंह चहल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चौधरी तेलुराम नाफरिया एडवोकेट ने की और मंच का संचालन एडवोकेट रामअवतार सभ्रवाल ने किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर चहल ने बताया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ही बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा स्थापित की गई असली पार्टी है, जो महिलाओं, दलितों, वंचितों, मजदूरों के लिए सामानता, न्याय, शिक्षा एवं बंधुता पर काम करती है और बाबासाहेब द्वारा निर्मित भारतीय संविधान के मूल्यों पर काम करती है। इस मौके जिला अध्यक्ष डॉ अशोक काटिवाल के साथ भारी संख्या में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के साथ कुरुक्षेत्र से पहुंचे कुरुक्षेत्र के जिला अध्यक्ष चमेल सिंह और विशेष आमंत्रित नागपुर से प्रोफेसर विनय अवतारे ने भी बाबासाहेब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और अपने-अपने विचारों से उपस्थित जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर डॉक्टर ईश्वर सिंह नाफरिया, एडवोकेट सुरेश भालोठिया (जिला महासचिव) प्रधान अभय सिंह, सत्यवान फौजी, विनोद ग्रेवाल बापोडा, एडवोकेट पवन दिसोदिया और एडवोकेट रजनीश धारण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
फोटो संख्या 14 बीडब्ल्यूएन 2
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि।