बहल। गांव गोकलपुरा के पिपलिया जोहड़ में शुक्रवार को एक नीलगाय का घायल अवस्था में मिलना और पास में दो नीलगायों के शरीर के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि शिकारियों ने नीलगायों को मारकर उनके अवशेष वहीं फेंक दिए हैं। सूचना मिलते ही वन्य संरक्षण टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने पिपलिया जोहड़ क्षेत्र में एक नीलगाय को तड़पते हुए घायल अवस्था में देखा। उसी स्थान पर दो अन्य नीलगायों के शरीर के अवशेष भी मिले जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल नीलगाय को कैरू स्थित चिंकारा प्रजनन केंद्र में उपचार के लिए भिजवाया। ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष आशंका जताई कि शिकारी नीलगायों को मारकर उनका मांस बेचने की कोशिश कर रहे हो सकते हैं। अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
गोकलपुरा गांव में मृत मिली मादा मोर
वहीं गोकलपुरा गांव में ही रामचंद्र पूनिया के मकान पर एक मादा मोर मृत मिली। ग्रामीणों का कहना है कि हो सकता है मादा मोर किसी वायरस की चपेट में आई हो इसलिए उसकी मौत हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पोस्टमार्टम कराने और वायरस की पुष्टि होने पर अन्य मोरों को बचाने के उचित कदम उठाने की अपील की। वन विभाग ने भी इस मामले की जांच का आश्वासन दिया है।