Blog

गणतंत्र दिवस परेड में गूंजेगा सीबीएलयू एवं वैश्य महाविद्यालय का नाम

एनएसएस वॉलंटियर्स जतिन शर्मा का रिपब्लिक डे परेड कैंप में हुआ चयन

भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय से संबंधित वैश्य महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं, इसी कड़ी में वैश्य महाविद्यालय के एनएसएस वॉलंटियर्स जतिन शर्मा ने रिपब्लिक डे परेड कैंप में चयनित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो दीप्ति धर्माणी,उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रो दिनेश शर्मा, विश्वविद्यालय के एनएसएस कॉर्डिनेटर प्रो. संजीव कुमार एवं वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल के कुशल नेतृत्व एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक व डॉ. मोहन लाल की देख रेख में महाविद्यालय की एनएसएस इकाईयों के स्वयंसेवक अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर परचम लहरा रहे है।चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एनएसएस वॉलंटियर्स जतिन शर्मा को रिपब्लिक डे परेड कैंप में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय की उपकुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी, एनएसएस कॉर्डिनेटर प्रो संजीव कुमार,वैश्य महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संजय गोयल, महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक व डॉ. मोहन लाल,कमल भारद्वाज ने वॉलंटियर्स जतिन शर्मा को सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button