मोहन कुमार, किशोर दा या शंकर महादेवन? जानें वह सिंगर जिसने सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते

कहा जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री बिना गानों के अधूरी है. अगर किसी बॉलीवुड फिल्म में गाना ना हो तो वो फिल्म ही कम्पलीट नहीं लगती है. ऐसा कई मौकों पर देखने को मिला है जब किसी फिल्म की कहानी अच्छी नहीं होती लेकिन गानों की वजह से फिल्म पसंद की जाती है.

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सिंगर्स रहे हैं जिन्होंने अपने टैलेंट से फैंस को खूब इंप्रेस किया है. मोहम्मद रफी, सोनू निगम, उदित नारायण और कुमार सानू जैसे कलाकारों ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा फिल्मफेयर जीतने वाला कलाकार कौन है.

इस लिस्ट में टॉप पर एक नहीं बल्कि 2-2 कलाकार हैं. सबस पहले किशोर कुमार ने ये कीर्तिमान हासिल किया था. उनके नाम 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स थे. इसके बाद अरिजीत सिंह ने भी ये कीर्तिमान हासिल कर लिया है. उनके नाम भी 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हो चुके हैं.

उनके बाद मोहम्मद रफी का नंबर आता है. मोहम्मद रफी ने 6 बार बेस्ट फिल्मफेयर सिंगर मेल कैटेगरी में सम्मान हासिल किया है और वे दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे स्थान पर उदित नारायण और कुमार सानू संयुक्त रूप से आते हैं जिन्होंने 5-5 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने गानों के लिए जीता है.

वहीं मुकेश का नाम इसके बाद आता है. उन्होंने 4 बार बेस्ट सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किया है. वे ये अवॉर्ड जीतने वाले पहले सिंगर भी थे. उन्हें साल 1960 में अनारी फिल्म के गीत सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी के लिए फिल्मफेयर से नवाजा गया था.

फिर महेंद्र कपूर का नाम लिस्ट में जिन्हें 3 बार ये अवॉर्ड मिल चुका है. सुरेश वाडेकर और केके ऐसे सिंगर्स हैं जिन्हें 6-6 बार नॉमिनेट किया गया लेकिन ये सिंगर्स कभी भी फिल्मफेयर नहीं जीत सके. वहीं अरिजीत सिंह और कुमार सानू ऐसे दो सिंगर्स हैं जिन्होंने लगातार 5 साल ये अवॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रचा है.




