हरियाणा

सीजेएम पवन कुमार ने सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण

भिवानी,(ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम पवन कुमार ने भिवानी स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीजेएम पवन कुमार ने केंद्र में दर्ज हिंसा पीडि़त महिलाओं के केस रजिस्टर की जांच की तथा पीडि़तों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा, कानूनी सहायता व मानसिक परामर्श सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने केंद्र में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर पीडि़त महिला को आवश्यकता अनुसार नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाए तथा जरूरत पडऩे पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से भी संपर्क करवाया जाए। सीजेएम पवन कुमार ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 181 के माध्यम से महिलाएं व बच्चे किसी भी प्रकार की हिंसा, उत्पीडऩ या योजना से संबंधित सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन पीडि़तों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, हिंसा की शिकायतें दर्ज करने और त्वरित सहायता के लिए समर्पित है।

Related Articles

Back to top button