भिवानी से पंजाब के संगरूर किला में भेजी राहत सामग्री
भिवानी, (ब्यूरो): मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेशभर से पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है, जिसमें जिला भिवानी से भी पंजाब के जिला संगरूर के लिए खाद्य सामग्री, दैनिक उपयोग का सामान, मेडिकल कीट, मच्छरदानी व अन्य जरुरी सामान भेजा गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष कौशिक शनिवार को स्थानीय पंचायत भवन से बाढ राहत सामग्री के ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नगराधीश अनिल कुमार भी मौजूद रहे। कौशिक ने बताया कि अत्यधिक तेज बारिश होने से पंजाब में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और लोगों का जनजीवन प्रभावित है। वहां के अनेक असहाय लोग जरूरत में है। ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने पंजाब में जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री भेजने का निर्णय लिया, जो कि बहुत ही सराहनीय होने के साथ पुण्य का भी कार्य है। भिवानी से 400 से अधिक परिवारों के लिए राशन पैकेट पंजाब में भेजे गए हैं। बाढ़ राहत सामग्री में सूखा दूध, दाले, चीनी, नमक, प्याज, आलू ,चावल, आटा, सरसों का तेल, चाय, हल्दी, लाल मिर्च, रस्क, बिस्किट,मोमबत्तियां, माचिस, पानी की बोतल, खाना पकाने का तेल, नहाने और कपड़े धोने के साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, सेल वाली टॉर्च, मच्छरदानी और मेडिकल किट आदि सामान शामिल है। उन्होंने बताया कि ट्रक में 400 पैकेट भेजे गए हैं। एक पैकेट एक परिवार के लिए 5 दिन का सामान है। इस अवसर पर सीटीएम अनिल कुमार, भाजपा नेता टोनी बराला, जिला आपदा प्रबंधन कोर्डिनेटर प्रवीण सरोहा,मंडी सुपरवाइजर संजय समोता, पदम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




