भिवानी। ठंड बढ़ने के साथ ही लोग घरों और गाड़ियों में हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि लंबे समय तक हीटर का प्रयोग आंखों में सूखापन, दर्द, लालिमा और पानी आने जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। राजकीय नेत्र अस्पताल में औसतन 350 और मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 270 मरीज रोजाना आंखों की जांच के लिए आ रहे हैं। 25 से 60 साल के मरीज अधिक प्रभावित हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, बंद कमरे में हीटर चलाना या गाड़ियों में लंबे समय तक हीटर का प्रयोग आंखों के लिए हानिकारक है। ठंडी हवा सीधे आंखों से टकराने या हीटर की गर्म हवा के संपर्क में आने से आंखों में सूखापन और जलन हो सकती है। कुछ लोग हीटर के बहुत करीब बैठ जाते हैं, जो पूरी तरह से गलत है। चिकित्सकों ने लोगों को सीधे हीटर की हवा की चपेट में न आने, बंद कमरे में खिड़की खोलकर हीटर का उपयोग करने और लंबी अवधि तक गाड़ियों में हीटर चलाने से बचने की सलाह दी है।
हीटर के अधिक प्रयोग से होने वाली समस्या
आंखों में दर्द
संक्रमण
आंखों का लाल होना
आंखों से पानी आना
सावधानी बरतें
सीधे हीटर की हवा की चपेट में न आएं
बंद कमरे में हीटर चलाते समय एक खिड़की खोलकर हवा आने दें
गाड़ियों में हीटर लंबे समय तक न चलाएँ
पूरी रात हीटर जला कर न सोएं
आंखों में परेशानी होने पर घरेलू नुस्खों का प्रयोग न करें, चिकित्सक से परामर्श लें
सर्दी में हीटर का अधिक इस्तेमाल आंखों में सूखापन और अन्य समस्याएं बढ़ा सकता है। बंद कमरे में ज्यादा समय तक हीटर चलाने से बचें और आंखों में समस्या होने पर नजदीकी नेत्र चिकित्सक से सलाह लें।