Life Style

दिल्ली की खराब हवा के बीच राहत: उत्तराखंड की इन जगहों पर AQI 100 से नीचे, घूमने का बढ़ा क्रेज

हर साल सर्दियों में दिल्ली की हवा बेहद प्रदूषित हो जाती है. धुंध, स्मॉग और बढ़ती वायु प्रदूषण के कारण लोग सांस लेने में तकलीफ महसूस करते हैं और बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे समय में अगर आप कुछ दिन का सफर करना चाहते हैं और ताजा हवा में सांस लेना चाहते हैं, तो उत्तराखंड जैसे हिल स्टेशन और प्राकृतिक जगहें आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं. यहां की कुछ जगहें इतनी साफ और स्वच्छ हैं कि आपको एक अलग ही एहसास मिलेगा.

देहरादून की ट्रिप करें प्लान

देहरादून उत्तराखंड की राजधानी होने के साथ-साथ एक ऐसा शहर है जहां प्राकृतिक सुंदरता और हरी-भरी पहाड़ियां देखने को मिलती हैं. यहां की हवा आमतौर पर साफ रहती है और सुबह और शाम के समय इसका AQI अक्सर 100 के नीचे रहता है. इस वजह से ताजी हवा में सांस लेना आसान होता है. दिल्ली से देहरादून जाने के लिए डायरेक्ट बस मिलती है. आप आसानी से यहां आकर घूम फिर सकते हैं.

नैनीताल भी है लिस्ट में

नैनीताल झीलों और हरियाली के लिए प्रसिद्ध है. यहां ज्यादाकत समय हवा की क्वालिटी अच्छी रहती है. ऑफ सीजन में तो यहां की हवा और भी साफ हो जाती है. आप यहां झील, बोटिंग और नेचर का नजारा देख सकते हैं. खुली और साफ हवां में वॉक करना एक अलग ही एक्सपीरियंस देता है. दिल्ली के कश्मीरी गेट से बस लेकर आप सीधा नैनीताल पहुंच सकते हैं. नैनीताल का AQI 88 है.

मसूरी भी है अच्छा ऑप्शन

मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. यहां की ताज़ी पहाड़ी हवा इसे टूरिस्ट के लिए खास बनाती है. यहां का AQI अक्सर 100 से कम रहता है, जिससे स्वच्छ और ठंडी हवा का अनुभव लिया जा सकता है. मसूरी की हरियाली, वाटरफॉल्स और शांत वातावरण इसे दिल्ली जैसी प्रदूषित जगहों से दूर शांति पाने के लिए परफेक्ट प्लेस बनाता है.

ऋषिकेश भी है लिस्ट में

ऋषिकेश गंगा नदी के किनारे बसा एक प्रसिद्ध धार्मिक और टूरिस्ट प्लेस है. इस वक्त ऋषिकेश भी सबसे साफ शहरों की लिस्ट में है. इस वक्त ऋषिकेश का AQI 86 है. यहां हवा की क्वालिटी कभी-कभी बदलती रहती है, लेकिन ऑफ सीजन में हवा साफ ही रहती है. यहां आकर आप धार्मिक स्थलों को घूम सकते हैं. इसके अलावा ट्रैकिंग और कई एडवेंचर एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं.

अल्मोड़ा का बनाएं प्लान

अल्मोड़ा अपने हरे-भरे पहाड़ों और शांत प्राकृतिक वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां की हवा साफ और ताजा रहती है. दिल्ली की दम घुटने वाली हवा से निजात पाने के लिए आप अल्मोडा की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां की हरियाली, वाटरफॉल्स और नेचर को करीब को देखने का एक अलग ही एक्सपीरिंयस है.

Related Articles

Back to top button