हरियाणा

रिश्ते तार-तार: जींद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, दिखाना चाहते थे हादसा, लेकिन…

 हरियाणा में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। जींद जिले में शनिवार रात छोटे भाई ने अपने बेटों और भांजों के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी। इस वारदात को आरोपी ट्रेन एक्सीडेंट दिखाना चाहते थे। इसके लिए मृतक के शव को रेलवे लाइन पर डालने पहुंचे। इसी दौरान एक गाड़ी वहां आ गई, जिसे देख शव को वहीं छोड़ कर भाग गए।

जानकारी के मुताबिक भिवानी रोड की दुर्गा काॅलोनी निवासी 40 वर्षीय राममेहर उर्फ रामा का अपने छोटे भाई सोनू के साथ झगड़ा रहता था। राममेहर उर्फ रामा सुअर पालने का व्यापार करता था और साथ में कबाड़ी की दुकान भी की हुई थी। शनिवार रात को भी सोनू के साथ रामा की लड़ाई हो गई। इसके बाद सोनू ने अपने बेटों और भांजे के साथ मिलकर बड़े भाई रामा को मारने का प्लान बनाया। रात 10 बजे के करीब रामा बाइक से वहां आया तो उस पर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया। इसमें रामा की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद आरोपी उसके शव को  रेलवे फ्लाईओवर से नीचे रेलवे लाइन पर रखना चाहते थे, ताकि यह ट्रेन हादसा दिख सके। मगर इससे पहले ही एक गाड़ी आ गई, जिसे देखकर आरोपी रामा के शव को वहीं छोड़कर रफ्फूचक्कर हो गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button