परिवार के बड़े बुजुर्ग घर की छत और छांव, उनका करें सम्मान: रेखा श्योराण
भिवानी, (ब्यूरो): शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहानी में डलसा, हालसा और नालसा द्वारा निर्देशित कार्यक्रमानुसार 15 से 21 अगस्त तक सीनियर सिटीजन के लिए कार्यक्रम सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वृद्धजनों के साथ बैठने, उनसे संस्कार सीखने, कहानियां सुनने और उनकी सेवा करने पर विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम में संजय, कृष्ण ने अपने परिवार के साथ जुड़ाव रखने और संस्कार लेने पर बल दिया गया। काजल ने वृद्धजनों का सम्मान करने, उनकी सेवा करने और नैतिक मूल्यों को सीखने पर विचार व्यक्त किया। रेखा ने परिवार में मूल्यों, संस्कारों को सीखने और सिखाने में परिवार और बड़े बुजुर्गों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। मीनू और कमलेश ने विद्यार्थियों की परिवार में अपनी भुमिका का निर्वहन करने पर बल दिया। कार्यक्रम में प्रवीन ने अपने विचार व्यक्त किए तथा संचालन सोनम ने किया।