एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

Google Map पर भरोसा करने से पहले पढ़ लें यह खबर, कहीं आप न हो जाएं हादसे का शिकार

अंबाला में गूगल मैप के गलत लोकेशन के कारण अनोखी घटना सामने आई है। गूगल मैप के कारण एक कार चालक भटक गया और शंभू बॉर्डर के पास कार बैरिकेडिंग पर चढ़ गई।

बताया जा रहा है कि रात के समय कार चालक गूगल मैप की दिखाई दिशा पर आगे बढ़ रहा था। तभी अचानक से सीमेंट के बैरिकेड सामने आ गए। तब तक कार चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही कार बैरिकेडिंग पर चढ़ गई। इस घटना में कार चालक बाल-बाल बचा।

यह रास्ता मगर गूगल मैप पर नहीं बंद 

गौरतलब है कि किसान आंदोलन के चलते अंबाला में शंभू बॉर्डर से 200 मीटर पहले सीमेंट की बैरिकेडिंग की हुई है ताकि दिल्ली से आने वाले वाहन आगे न जा सकें। मगर गूगल मैप पर यह रास्ता अभी तक बंद नहीं है। यही कारण है कि हादसा हो गया।

Related Articles

Back to top button