Games

रवींद्र जडेजा को हुई घुटने की इंजरी, 5 महीने के लिए हुए क्रिकेट से दूर, मगर जब से लौटे हैं टेस्ट क्रिकेट में छाए हैं

रवींद्र जडेजा को हुई घुटने की इंजरी, 5 महीने के लिए हुए क्रिकेट से दूर… बस, बस, बस, अब रुकिए जरा, ये पढ़कर घबराने की जरूरत नहीं. क्योंकि, जडेजा के घुटने की इंजरी वाली बात 3 साल पुरानी है. अब तो उन्हें घुटने की इंजरी से ठीक होकर टीम इंडिया में लौटे भी ढाई साल हो चुके हैं. लेकिन, जब से लौटे हैं टेस्ट क्रिकेट में बस उन्हीं के चर्चे हैं. सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट, सबसे ज्यादा 5 विकेट, सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर जैसे तमाम रिकॉर्डों की फेहरिस्त में उनका नाम है. और, इतना जानकर भी अगर आपका मन नहीं भरा तो बस ये जान लें कि इंजरी से वापसी के बाद रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर भारी हैं.

अगस्त 2022 में इंजरी, फरवरी 2023 में वापसी

रवींद्र जडेजा को अगस्त 2022 में घुटने की इंजरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें 5 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. उस इंजरी के बाद फरवरी 2023 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से उनकी टीम इंडिया में फिर से वापसी हुई. हालांकि, वापसी के बाद जडेजा कैसे जलवा बिखेरने वाले थे, उसका ट्रेलर वो पहले ही दिखा चुके थे. जैसे ट्राई बॉल होता है ना, ठीक वैसे ही रवींद्र जडेजा ने अपनी फिटनेस को परखने के लिए रणजी ट्रॉफी में एक ट्राई मैच खेला. तमिलनाडु के खिलाफ खेले उस मैच में उन्होंने 8 विकेट झटके, जिसमें से 7 विकेट तो एक ही पारी में लिए.

इंजरी से लौटने के बाद कंसिस्टेंट परफॉर्मेन्स

अब ट्राई मैच में पास हुए जडेजा जब टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में उतरे, तो यहां भी दमखम में कोई कमी नहीं दिखी. घुटने की इंजरी से हुई वापसी के बाद जडेजा को टेस्ट क्रिकेट में लौटे अब 2 साल से ज्यादा हो चुके हैं. मगर इस दरम्यान कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वो बेरंग दिखे हों. लगातार उनके परफॉर्मेन्स में इंजरी से वापसी के बाद कंसिस्टेंसी नजर आई है.

लगातार कंसिस्टेंट परफॉर्मेन्स का फायदा रवींद्र जडेजा को ये हुआ है कि इंजरी से वापसी के बाद वो टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर जड़ने में उनका दूसरा स्थान है तो वहीं सबसे ज्यादा बार एक मैच में 10 विकेट लेने के मामले में वो नंबर वन हैं. इतना ही नहीं जडेजा अब टेस्ट में ऑलराउंडर नंबर 1 भी बन चुके हैं.

इंजरी के बाद 1301 रन बनाए, 88 विकेट झटके

अगस्त 2022 में हुई घुटने की इंजरी से उबरने के बाद रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 24 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1301 रन बनाने के अलावा 88 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 फिफ्टी प्लस स्कोर लगाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं. वहीं 2 बार उन्होंने एक ही टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है.

बड़े-बड़े धुरंधरों पर भारी हैं ‘सर जी’

इंजरी से वापसी के बाद रवींद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में रोकना मुश्किल लग रहा है. उनका बैटिंग औसत विराट कोहली, ट्रेविस हेड, बाबर आजम, मार्नस लाबुशेन, केएल राहुल, बेन स्टोक्स, जैसे खिलाड़ियों से बेहतर रहा है. तो वहीं उनका गेंदबाजी औसत भी मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, जैसे खिलाड़ियों से कम है.

Related Articles

Back to top button