एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

रतन टाटा को मिले भारत रत्न, महाराष्ट्र की शिंदे कैबिनेट ने पास किया प्रस्ताव

रतन टाटा को भारत रत्न मिले, इसको लेकर महाराष्ट्र कैबिनेट ने आज एक प्रस्ताव पास किया है. पहले रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद प्रस्ताव पास किया गया. महाराष्ट्र सरकार अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजेगी.

इससे पहले शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने इसकी मांग की थी. राहुल कनाल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने मांग की कि भारत रत्न के लिए महाराष्ट्र सरकार रतन टाटा का नाम प्रस्तावित करे. उनके लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

महाराष्ट्र में एक दिन का राजकीय शोक

महाराष्ट्र सरकार ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को राज्य में एक दिन के शोक की घोषणा की. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कि महाराष्ट्र में सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्र ध्वज 10 अक्टूबर को शोक के प्रतीक के रूप में आधा झुका रहेगा.

रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

रतन टाटा के पार्थिव शरीर को मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित राष्ट्रीय प्रदर्शन कला केंद्र में रखा गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए जबरदस्त बीड़ उमड़ी है. बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजिल देने पहुंचे हैं. देश और दुनिया के तमाम दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

86 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बता दें कि रतन टाटा का बुधवार रात को निधन हो गया है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. आज वर्ली के पारसी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button