हरियाणा

राष्ट्रीय वीर एकलव्य कल्याण वाहिनी ने चलाया जागरूकता अभियान

बच्चों को भयमुक्त परीक्षा, शिक्षा व नशे के प्रति किया जागरूक

भिवानी , (ब्यूरो): राष्ट्रीय वीर एकलव्य कल्याण वाहिनी द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे भयमुक्त परीक्षा, नशा मुक्ति, उच्च शिक्षा आदि विषयों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय वीर एकलव्य कल्याण वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. कपूर लडवाल ने बताया कि जिले के गांव गुजरानी, बामला, भिवानी शहर, हालुवास व देवसर में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें परीक्षा देते समय अपने दिमाग को शांत रखना चाहिए। किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं रखनी चाहिए। जब हमारा दिमाग शांत होगा तभी हम परीक्षा में प्रश्नों के सही उत्तर दे सकते हैं। संस्था के सदस्य फोरमैन कृष्ण ने कहा कि आज का युवा नशे की तरफ बढ़ता जा रहा है। जिससे उनका भविष्य तो खराब होगा ही साथ-साथ समाज में अपना व अपने परिवार का मान-सम्मान भी कम होता है और धन की भी बर्बादी होती है। उन्होंने कहा कि नशा हमारे शरीर को अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों का घर भी बना देता है जोकि हमारे जीवन को लील लेता है। संस्था के सचिव मा. सुरजीत सिंह ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। शिक्षा ही एक ऐसा धन है जिसे कोई बटवा या छिन्न नहीं सकता। हम शिक्षा के माध्यम से ही अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश व केन्द्र सरकार अनेक योजनाओं को लागू कर रही है। इस अवसर पर सुखचैन हालुवास, रणधीर सिंह निनाणिया, कोच बीरू, मा. रमेश गुजरानी, पूर्व सरपंच राजेंद्र गुजरानी, रोडवेज से अमरजीत, राजेन्द्र, ईश्वर, दयाकिशन, सुमित, मुकेश, सुमेर, अशोक, कृष्ण, ताराचंद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button