हांसी कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित, 124 केसों का किया निपटारा
हांसी,(ब्यूरो): हांसी के न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में हांसी के अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्री आशुतोष ने दीवानी व फौजदारी से संबंधित केसों की सुनवाई की। लोक अदालत के दौरान जज श्री आशुतोष ने आपसी सहमति से दीवानी व फौजदारी से संबंधित 124 केसों का निपटारा किया। इसके अलावा उन्होंने लोक अदालत में बैंक रिकवरी, घरेलू हिंसा अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट से संबंधित मामलों का भी निपटारा किया। लोक अदालत के दौरान जज श्री आशुतोष ने कहा कि लोक अदालत में आपसी सहमति से केस के निपटने से भाईचारे को बल मिलता है तथा समाज में आपसी प्रेम प्यार व समन्वय बना रहता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के मेंबर एडवोकेट मंजीत कुमार, रीडर नरेश ठकराल, राजेश मोंगिया, भगवान दास, प्रवीण पाहुजा, रिंकू शर्मा, सन्नी, सतीश, सरोज, सीमा, मोहन आदि स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।




