रेप, गर्भपात, शादी और तीन तलाक… मिल रही जान से मारने की धमकी, मुस्लिम युवती पर जुल्म की इंतहा

रेप, गर्भपात, निकाह और तीन तलाक… एक अनाथ मुस्लिम युवती के साथ उसके पति ने हैवानियत की हदें पार कर दीं. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने निकाह का झांसा देकर युवती के साथ रेप किया. युवती गर्भवती हुई तो आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया. पीड़िता ने थाने में शिकायत करने की बात कही तो तब आरोपी के परिवार ने 20 फरवरी को दोनों का निकाह करा दिया. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही युवती को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता के साथ मारपीट कर दो लाख रुपये मांगे गए. जब उसने इनकार किया तो आरोपी ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया.
पीड़िता बरेली जिले के किला क्षेत्र की निवासी है. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसे होटल ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपी ने शादी का झूटा वादा किया. कुछ समय बाद आरोपी ने पीड़िता का जबरन गर्भपात करवा दिया और धमकी देकर चुप रहने को कहा.
पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
घटना के बाद किसी तरह पीड़िता अपनी बहन के घर पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई.पीड़िता ने किला थाने में आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस साक्ष्य जुटाकर आगे की कार्रवाई कर रही है.पुलिस ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
शादी के बाद भी जारी रहा अत्याचार
पीड़िता ने इस मामले की शिकायत करने की धमकी दी तो आरोपी और उसके परिजनों ने उसे जबरदस्ती शादी के लिए मजबूर कर दिया. 20 फरवरी को निकाह हुआ, लेकिन शादी के तीन दिन बाद ही पीड़िता पर अत्याचार शुरू हो गया. पीड़िता को बेरहमी से पीटा गया और दो लाख रुपये की मांग की गई. पीड़िता ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया.
पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो और तस्वीरें बना ली हैं. उन्हें वायरल करने की धमकी देता है. इतना ही नहीं, आरोपी ने उसकी बैंक डिटेल्स लेकर खाते से पैसे भी निकाल लिए.