हरियाणा

प्रदेश अध्यक्ष बने राव नरेंद्र बोले- सर्वसम्मति से चुना गया, हुड्डा-सैलजा भी साथ

विधानसभा चुनाव के एक साल बाद हरियाणा कांग्रेस को आखिरकार विधायक दल का नेता मिल ही गया। कांग्रेस हाईकमान ने विधायक दल के नेता के तौर पर फिर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम पर मोहर लगा दी है। कांग्रेस ने इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए राव नरेंद्र सिंह पर सहमति दे दी है।

प्रदेशाध्यक्ष की कमान मिलने के बाद  एक निजी अखबरा से राव नरेंद्र सिंह से आगे की रणनीति और चुनौतियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘पार्टी हाईकमान ने मुझ पर बड़ा विश्वास जताया है। सबको साथ लेकर चलेंगे। भाजपा की कमियों को गांव-गांव जाकर बताएंगे। प्रदेश में कांग्रेस को पहले वाली स्थिति में लाने का प्रयास करेंगे।

जब उन से पूछा गया कि हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी क्यों? तो उन्होंने कहा कि  37 विधायकों में 32-33 हुड्डा गुट के हैं। सबसे अनुभवी हैं। दो बार सीएम, 2 बार नेता प्रतिपक्ष रहे। राव ने पार्टी की गुटबाजी से निपटने और पार्टी की मजबूती के लिए क्या करने के प्रशन पर उत्तर दिया कि मैं सर्वसम्मति से चुना गया हूं हुड्‌डा-सैलजा भी मेरे साथ हैं। पार्टी हाईकमान ने काम करने का बड़ा अवसर दिया है।

हम संगठित होकर काम करेंगे। भाजपा सरकार की कमियों को गांव-गांव जाकर जनता के बीच मजबूती से बताएंगे।  मैं सबको साथ लेकर चलूंगा। हाईकमान ने इसी कारण मुझ पर विश्वास जताया है। मुझे भी भरोसा है कि हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ मिलकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएगा। हमारा मकसद पार्टी व संगठन की मजबूती का है।  हम अपनी गलतियों को सुधारने का काम करेंगे। गरीब व पिछड़े लोगों का स्नेह आज भी हमारे साथ है। पार्टी उनकी उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास करेगी। कमियों को दूर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button