एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

राव इंद्रजीत ने फिर से सीएम बनने का ठोका दावा, बोले-12 साल बाद कूड़े का भी नंबर आ जाता है, हम उससे गए-गुजरे नहीं

रेवाड़ी : केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने फिर से सीएम बनने का दावा ठोका है। राव इंद्रजीत ने कहा कि गांव में एक कहावत हैं कि 12 साल में तो कूड़े का भी नंबर आ जाता है। 10 साल तक हमने बीजेपी की सरकार बनाई। हम कूड़े से भी गए-गुजरे (बुरे) तो नहीं है। मतलब अब हो सकता है कि हमारा ही नंबर आ जाए। यह बात राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी के बावल विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते कहीं।

बता दें कि इससे पहले अनिल विज ने सीएम बनने का दावा ठोका था और कहा था कि मैं सबसे सीनियर नेता हूं। अपनी सीनियरिटी के दम पर मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा। पार्टी बनाती है या नहीं, यह उनका फैसला है।

पहले भी सीएम बनने के लिए किया था दावा

बता दें कि 9 सितंबर को रेवाड़ी में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव का नामांकन भरवाने के बाद राव इंद्रजीत सिंह ने सीएम पद पर दावा ठोका था। उनका कहना था यहां की जनता चाहती है कि मैं सीएम बनूं। अगर यहां की जनता ने भाजपा का साथ न दिया होता तो मनोहर लाल खट्टर 2 बार हरियाणा के सीएम न बनते।

Related Articles

Back to top button