रणवीर सिंह ने तोड़ा YRF से नाता! कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा- हमें कोई गम नहीं

रणवीर सिंह ने साल 2010 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक्टर ने अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म बैंड बाजा बारात से डेब्यू किया था. ये YRF की फिल्म थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. रणवीर की तलाश यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने की थी. हालांकि 10 साल से ज्यादा समय तक साथ काम करने के बाद माना जा रहा है कि रणवीर ने प्रोडक्शन हाउस से नाता तोड़ लिया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में, शानू ने बताया कि क्या रणवीर के जाने से YRF मैनेजमेंट पर असर पड़ा या स्टूडियो के साथ उनके रिश्ते खराब हुए. शानू शर्मा ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि रणवीर सिंह के जाने का मैनेजमेंट पर ज़्यादा असर नहीं पड़ा. उन्होंने कहा, “उनके जाने से कोई दुख नहीं हुआ. वह अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. उनके जाने की एक वजह ज़रूर होगी, प्रोडक्शन हाउस को उनके जाने से कोई दिक्कत नहीं है.”
रणवीर ने छोड़ा YRF का टैलेंट मैनेजमेंट फर्म
शानू शर्मा ने आगे कहा कि चीज़ें ऐसे ही काम करती हैं और फिर फीकी पड़ जाती हैं, और यही उनके बिजनेस का साइकिल है. उन्होंने साफ किया कि प्रोडक्शन हाउस और रणवीर सिंह के बीच कोई कड़वाहट नहीं है. शानू ने आगे कहा, “वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हैं, इसलिए इस मोर्चे पर कोई मुश्किल नहीं है.” रणवीर सिंह ने 2022 में YRF की टैलेंट मैनेजमेंट फर्म छोड़ दी और कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क में शामिल हो गए, जो दीपिका पादुकोण का अकाउंट भी मैनेज करता है.
काम की बात करें तो, रणवीर सिंह कई वाईआरएफ फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं, जिनमें बैंड बाजा बारात, लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल, बेफिक्रे और जयेशभाई जोरदार शामिल हैं. हाल ही में, वह रोहित शेट्टी के डायरेक्शन फिल्म सिंघम अगेन में नज़र आए, जिसमें उनका स्पेशल कैमियो था. रणवीर सिंह की अगली फिल्म आदित्य धर के डायरेक्शन में बन रही धुरंधर है.
‘धुरंधर’ से भौकाल मचाएंगे रणवीर सिंह
धुरंधर एक जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. रणवीर के अलावा, फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार भी हैं. सारा अर्जुन फिल्म की लीड एक्ट्रेस के रूप में नज़र आएंगी. हालांकि अभी कहानी की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि रणवीर सिंह फिल्म में एक अंडरकवर जासूस की भूमिका निभाएंगे.