रणदीप सुरजेवाला ने कैथल हल्के के गांवों में किए तूफानी दौरे, कई गांवों के परिवार कांग्रेस में हुए शामिल
कैथल : रणदीप सुरजेवाला चुनावी दौरों के दौरान भाजपा सरकार व लीलाराम पर 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं। भाजपा ने 10 साल में कैथल को बदहाली की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। सुरजेवाला हर दिन भाजपा, जजपा व इनेलो से कई साथियों को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवा रहे हैं। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कैथल के गांव नौच, बलवंती, उझाना, कुलतारण, पट्टी अफगान, बाबालदाना, चकपाड़ला में भाजपा, जजपा व इनेलो पार्टी को बहुत बड़े झटके दिए। प्रत्येक गांव से 36 बिरादरी के कई परिवारों ने रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन देते हुए कांग्रेस में अपनी आस्था व्यक्त की।
रणदीप सुरजेवाला के समर्थन में जुड़ रहा लोगों का प्यार इस बात की गवाही दे चुका है कि अबकी बार कैथल में कांग्रेस पार्टी की हवा की सुनामी चल रही है। रणदीप सुरजेवाला ने सभी साथियों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया व पूरा मान सम्मान देने का वायदा किया।
सुरजेवाला ने गांव वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने 10 साल में कैथल को हाशिए पर डाल दिया है। 36 बिरादरी के भाईचारे को खराब करने की कोशिश की है। भाजपा के नेता जात-पात की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि जो जात की बात करेगा, वो आपके काम नहीं करेगा। इसलिए मैं सिर्फ काम की वोट मांगने आया हूँ, जिस तरह से हमने 10 साल कैथल शहर को एक मंदिर की तरह सजाया व संवारा। भाजपा ने 10 साल में शहर की दुर्गति करके रख दी है। टूटी सड़कें, बंद पड़े सीवरेज, गंदगी के ढेर, जो काम छोड़कर गया, उसमें भाजपा ने एक फूटी कौड़ी नहीं लगाईं। कैथल में सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार का बोलबाला सिर चढ़कर बोल रहा है। हर रोज चोर दिन दहाड़े दुकानों के शटर तोड़ कर चोरी कर ले जाते हैं। प्रशासन व शासक मूकदर्शक तमाशबीन बन बैठे हैं। उन्होंने कहा कि एक बार फिर काम के नाम पर इलाके की सुंदरता को बनाने के लिए कांग्रेस का साथ दें।