मनोरंजन

4000 करोड़ी रामायण के लिए रणबीर कपूर ने छोड़ी किशोर कुमार की बायोपिक

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही 4000 करोड़ के बजट वाली रामायण में नजर आएंगे. नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर भगवान राम के किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म को मेकर्स दो पार्ट में बना रहे हैं. फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर आएगा और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 को रिलीज होगा. इसी बीच पता चला है कि रामायण में भगवान राम बनने के लिए रणबीर ने किशोर कुमार की बायोपिक को छोड़ दिया.

खबरों की मानें तो रणबीर कपूर को पहले अनुराग बसु के डायरेक्शन में बन रही किशोर कुमार की बायोपिक का ऑफर दिया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि इस भूमिका को आमिर खान को ऑफर कर दिया गया है. अब अनुराग बसु ने खुलासा किया है कि वह और रणबीर दोनों एक-दूसरे के साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन शेड्यूलिंग स्ट्रगल और बारी चीजों के कारण यह संभव नहीं हो पाया है.

रणबीर के लिए मुश्किल फैसला था – अनुराग

उन्होंने खुलासा किया कि रणबीर को किशोर कुमार की बायोपिक या नितेश तिवारी की रामायण के बीच किसी एक को चुनना था और ये उनके लिए काफी चुनौती वाला फैसला था. दोनों में से किसी एक को चुनना बेहद मुश्किल ऑप्शन था. रणबीर दोनों फिल्मों में से किसी एक को चुनने पर मजबूर हो गए थे. हाल ही में बीबीसी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में, अनुराग बसु ने रणबीर कपूर के साथ काम करने की अपनी इच्छा के बारे में बात की.

अनुराग बसु ने कहा, “हां, उम्मीद है. हम दोनों तो कोशिश करते ही रहते हैं. हो नहीं रहा है. वो भी काम कर रहा है काफ़ी सारी फ़िल्मों में.” उन्होंने आगे बताया कि रणबीर के सामने एक कठिन ऑप्शन था और उन्होंने किशोर कुमार की बायोपिक की बजाय रामायण को चुना. डायरेक्टर आगे बोले, “रणबीर के पास लाइफ में पसंद थी. और बेचारे के पास वो पसंद इतनी मुश्किल थी. किशोर या रामायण. कौन सा पहले शुरू करे. बहुत कठिन विकल्प था उसके लिए. और उसने फिर रामायण चुना. मुझे लगता है कि यह सही निर्णय था.”

रणबीर की न के बाद आमिर को मिली बायोपिक

अनुराग बसु और रणबीर कपूर ने 2012 की फिल्म बर्फी और 2017 की फिल्म जग्गा जासूस में साथ काम किया है. इस बीच, पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग बसु ने आमिर खान को किशोर कुमार की बायोपिक का ऑफर दिया है. खबर है कि वे फिल्म पर चर्चा के लिए अब तक चार-पांच बार मिल चुके हैं, और सुपरस्टार इस बायोपिक के लिए निर्देशक के विज़न से बेहद प्रभावित हैं.

Related Articles

Back to top button