हरियाणा
रामपाल बने स्टाम्प वेंडर एसोसिएशन के जिला प्रधान

भिवानी (ब्यूरो): हरियाणा स्टाम्प वेंडर एसोसिएशन की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से रामपाल स्टाम्प विक्रेता को जिला प्रधान मनोनीत किया गया। एसोसिएशन के राज्य प्रधान समेन्द्र सिंह व राज्य सचिव दीपक कुमार ने नव नियुक्त प्रधान रामपाल को शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त जिला प्रधान रामपाल का फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र स्टाम्प विक्रेता, लक्ष्मीनारायण, संजय, एडवोकेट संतोष, एडवोकेट कश्मीर, एडवोकेट यादराम, एडवोकेट पुष्पेन्द्र, पवन रंगा, जयसिंह, विजय पन्डित, साहिल शेखर, नितेश, मोनी बाबा आदि मौजूद रहे।