रमेश कुमार पदोन्नति प्राप्त कर बने अवर सचिव

चण्डीगढ़ (ब्यूरो): हरियाणा सिविल सचिवालय में स्थानीय निकाय विभाग में कार्यरत अधीक्षक रमेश कुमार पदोन्नति प्राप्त कर अवर सचिव बने हैं । रमेश कुमार ने पूर्व में कई मंत्रियों एवं बड़े अधिकारियों के साथ काम किया है उनके कार्य कुशलता मेहनत एवं ईमानदारी की बदौलत हरियाणा सिविल सचिवालय में उनकी एक अलग पहचान है । रमेश कुमार का प्रमोशन कर उन्हें अवर सचिव बना दिया गया है और उनके नियुक्ति के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। रमेश कुमार के प्रमोशन से जिला भिवानी के लोगों में काफी खुशी एवं उत्साह का माहौल बना हुआ है क्योंकि वह मूल रूप से भिवानी के रहने वाले हैं और उनका गांव हसनपुर झांझरा लोहारू हल्का में पड़ता है। वह काफी मिलनसार स्वभाव के हैं और उनके क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान है। उनके प्रमोशन पर उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है जैसे ही उनके प्रमोशन की खबर मिली उनके चाहने वाले व शुभचिंतकों ने लड्डू बाटकर व एक दूसरे को बधाई देकर खुशियां मनाई हैं।