भिवानी, (ब्यूरो): शहर की सामाजिक संस्था श्री श्याम प्रीत मंडल ट्रस्ट रजिस्टर्ड भिवानी के तत्वावधान में रविवार को जिला विद्यालय स्तरीय रामायण महाभारत पर आधारित लिखित प्रश्नोत्तरी परीक्षा का आयोजन परीक्षा केंद्र लिटिल हाट्र्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ। इस रामायण महाभारत परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र का विमोचन जोगी वाला शिव मंदिर के महंत बाबा वेदनाथ , ट्रस्ट मुख्य संरक्षक विजय किशन अग्रवाल, नरेश गर्ग ढिगावा वाले, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप बंसल, प्रसिद्ध समाजसेवी विशाल टेलर्स से प्रवीण कुमार, प्रो संजय गोयल, लिटिल हाट्र्स स्कूल के निदेशक डॉ पवन गोयल, वर्धमान ज्वैलर्स से सचिन जैन, भावना गोयल, लिटिल हाट्र्स स्कूल के प्राचार्य व परीक्षा केंद्र अधीक्षक जोशी जी, ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज भरतवाल व पुरुषोत्तम दास शर्मा के कर कमलों द्वारा विमोचित किया गया व मंहत वेदनाथ महाराज के आशीर्वाद के साथ परीक्षा को शुरू कराया गया। महंत वेदनाथ ने आज के इस युग में इस प्रकार के आयोजनों की महत्वत्ता पर प्रकाश डालते हुए ट्रस्ट को साधुवाद दिया। विहिप जिला अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने श्री श्याम प्रीत मंडल ट्रस्ट भिवानी परिवार को विधार्थियों को अपने महान ग्रंथों रामायण महाभारत के विषय में जानकारी देने का उचित माध्यम बताया। ट्रस्ट मुख्य संरक्षक विजय किशन अग्रवाल ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समय समय पर इस प्रकार के सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन संस्था लगभग 17 वर्षों से करवा रही है। प्रो संजय गोयल ने प्रकाश डाला कि आज के युग में विद्यार्थियों को इस प्रकार की शिक्षाप्रद परीक्षाओं में बढ़-चढक़र प्रतिभागिता करनी चाहिए व यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्यक्रम है। ट्रस्ट महासचिव अश्विनी कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में जिला के 27 विद्यालयों के लगभग 649 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया इस परीक्षा में प्रश्न पत्र को दो भागों में बांटा गया है खंड क रामायण व खंड ख महाभारत कुल मिलाकर डेढ़ सौ प्रश्न बहुविकल्पी प्रश्न थे सभी बच्चों के लिए परीक्षा केंद्र पर ट्रस्ट के द्वारा उपहार, रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी की गई। ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज भरतवाल ने बताया कि मंडल परिवार इस परीक्षा का आयोजन पिछले 17 वर्षों से करवा रहा है इस प्रकार के आयोजनो व परीक्षा करने के पीछे मात्र एक ही उद्देश्य है कि हमारे बच्चों को हमारे सनातन संस्कृति व हमारे रामायण महाभारत गीता जैसे महान ग्रंथो से उनकी जानकारी करवाना व विधार्थियों में अपने संस्कार और संस्कृति को सीखें। परीक्षा संयोजक डॉ नवीन ने जानकारी दी कि इस परीक्षा में प्रत्येक विधालय के कक्षा छह से आठवीं तक के अधिकतम 25 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे व किसी विधालय व विद्यार्थी से इस परीक्षा की बाबत किसी प्रकार की कोई फीस या शुल्क नहीं रखा गया है, यह रामायण महाभारत पर आधारित लिखित प्रश्नोत्तरी परीक्षा पूर्ण रूप से निशुल्क है व इस परीक्षा में दस स्थान निकाले जाने है व सर्वाधिक स्थान प्राप्त विधालय व सर्वाधिक कुल योग आने वाले 5 विधालयो सहित सभी को ट्रस्ट के आगामी विशेष कार्यक्रम में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा सह संयोजक ललित शर्मा मामूका ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम 30 सितम्बर को घोषित किया जाएगा व इस परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व विद्यालयों को ट्रस्ट के आगामी विशेष कार्यक्रम में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में अजय गोतम, राजीव, धर्मवीर, आशिष, आशुतोष, पवन मितल, सोनू मितल, आशीष, राजेन्द्र सिंह, संकेत, ललित मामुका, गौरव भाटी, अजीत, आशुतोष , दीपक सहित अनेक विद्यालयों से पधारे शिक्षक, प्राचार्य व अनेक स्कूलों के संचालक विशेष रूप से उपस्थित रहे।




