एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

Ram Rahim का बड़ा दावा, कहा- हमने की थी T-20 क्रिकेट की शुरुआत

डेरे के श्रद्धालुओं से ऑनलाइन सत्संग में डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम ने कई दावे किए। राम रहीम ने T20 क्रिकेट मैचों को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि 3 दशक पहले T20 क्रिकेट मैचों की शुरुआत की था। हमने ही 1990 में टी–20 चलाया था। जलालआना साहब का स्टेडियम उससे पहले का बना है। तब बड़े-बड़े प्लेयर कहते थे कि यह कोई क्रिकेट है? कोई खेलने नहीं आता था। आज पूरी दुनिया ने इसे अपना लिया।

राम रहीम ने सांप को पकड़ने वाला कैचर बनाने का भी दावा किया है। राम रहीम ने इसके पीछे की वजह बताई कि जब सिरसा में शाह मस्ताना जी धाम बन रहा था तो यहां से कोबरा निकल रहे थे।  उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने कहा कि आपने इसका पेटेंट करा लेना था। मैंने कहा कि हमें कौन सा बिजनेस करना है।

अब लगता है स्टेमिना कम हो गयाः राम रहीम

श्रद्धालुओं से राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग में यह भी कहा कि सत्संग तो 5-6 घंटे लंबा खींचा जा सकता है, मगर अब लगता है स्टेमिना कम हो गया है। पहले 4-4 घंटे बोला करता था, अब टाइम के हिसाब से शॉर्टकट कर लिया। थोड़े टाइम में ज्यादा बात बता दी।

डिजिटल अरेस्ट पर बोला राम रहीम

सत्संग में राम रहीम ने कहा कि आजकल डिजिटल डकैती आ गई है। डिजिटल अरेस्ट-मतलब फोन में ही कैद कर लेते हैं। वह जैसा कहते हैं, वैसा कर लेते हैं। फोन नहीं काट पाते। बस फंस गए। अरे, फोन काट कर परे करो। उसकी रिकॉर्डिंग करो और पुलिस के सज्जन को जाकर दो। मगर, आपके खुद के पसीने छूट जाते हैं। कहीं न कहीं, थोड़ा दिल काला भी होता है। डरता वही है जाे गड़बड़ करता है।

उम्रकैद की सजा काट रहा राम रहीम

बता दें कि राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वियों के यौन शोषण और पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है। फिलहाल वह 30 दिन की पैरोल पर सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में ठहरा है। जहां से रोजाना श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन सत्संग कर रहा है।

Related Articles

Back to top button