उत्तर प्रदेश

राम अवतार सिंह बने नोएडा टेक्निकल एसोसिएशन के अध्यक्ष

न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । नोएडा टेक्निकल एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को जेनरेटर मार्केट, हरौला में आयोजित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

नई कार्यकारिणी में संरक्षक मोहम्मद वारिस अली, अध्यक्ष राम अवतार सिंह, उपाध्यक्ष सोहनवीर सिंह, सचिव सुभाष त्यागी, व रिजवान, महासचिव प्रमोद त्यागी व संजय, कोषाध्यक्ष वीरपाल, सह -कोषाध्यक्ष
तालिब अली, प्रचार मंत्री दीपक दुबे, रिजवान डापमंड, सचिन त्यागी, सह प्रचार मंत्री संदीप त्यागी व इमरान एलाइड, संगठन मंत्री कृष्ण त्यागी, हाजी राशिद अली, विनोद गोयल व वीरेंद्र कुमार को शामिल किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने नई कार्यकारिणी को धन्यवाद देते हुए उम्मीद प्रकट की कि सभी कार्यकारणी टीम नई ऊर्जा के साथ एसोसिएशन के हित में कार्य करते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि नोएडा टेक्निकल एसोसिएशन 1980 से काम कर रही है जिसका रजिस्ट्रेशन 1996 में किया गया और रजिस्ट्रेशन नम्बर 222 है।
राम अवतार सिंह ने कहा कि नोएडा के विकास में नोएडा टेक्निकल एसोसिएशन का अहम योगदान रहा है। सरकार द्वारा बिजली की आपूर्ति 24 घंटे ना हो पाने की स्थिति में एसोसिएशन द्वारा औद्योगिक इकाइयों, इवेंट्स, रेजिडेंट्स व अन्य सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति किराए पर जेनरेटर उपलब्ध कराकर करती रही है।
अब एसोसिएशन एनजीटी के आदेशानुसार प्रदूषण के सभी मानकों के अनुरूप संचालित कर रही है। खास बात यह है कि एसोसिएशन यूरो -4 एवं गैस में नया परचेज भी कर रही है।

Related Articles

Back to top button