हरियाणा
रक्षा बंधन का अर्थ आत्मा का रक्षक स्वयं परमात्मा है: बीके सुमित्रा
भिवानी, (ब्यूरो): रक्षा बंधन के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम में आध्यात्म विचार संगोष्ठि का आयोजन किया गया। विचार संगोष्ठि के दौरान शाखा प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने उपस्थित भाईयों की कलाई पर रक्षा सुत्र बांधते हुए कहा कि जिस प्रकार से भाई की रक्षा के लिए बहन राखी बांधती है ठीक उसी प्रकार परमात्मा हम सभी आत्माओं को पवित्रता के बंधन में बांधता और उसकी रक्षा भी स्वयं परमात्मा करता है। इसलिए इसे आत्मा का परमात्मा से बंधन भी कह सकते हैं। इस अवसर पर बीके आरती, बीके पुनम, बीके कविता, बीके राज बहन, बीके राजेश, बीके सुनील, बीके महेश, बीके मनोज, अमित वैद्य, मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।




