हरियाणा

राकेश मनोज बेदी ने अंतर्राष्ट्रीय वुशू में जीता काश्य पदक

भिवानी, (ब्यूरो): जॉर्जिया में हो रही अंतर्राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप में राकेश मनोज बेदी ने 75 किलो भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए काश्य पदक हासिल किया जिससे गांव और शहर में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। भारतीय वुशू संघ के माध्यम से 02 से 06 मई तक उत्तराखंड राज्य में रायपुर , देहरादून में भारतीय टीम के लिए चयन प्रतियोगिता करवाई गई थी जिसमे भारतीय नौसेना के जवान राकेश मनोज बेदी का चयन 75 किलो भारवर्ग में भारतीय टीम में हुआ, वुशू की यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जॉर्जिया के बाटूमी शहर में 01 अगस्त से 06 अगस्त 2025 में हो रही है और राकेश मनोज बेदी ने सीनियर के 75 किलो ग्राम भारवर्ग में काश्य पदक जीतकर भारत का झंडा फहराया। राकेश मनोज बेदी 09 वी एशियन चैंपियनशिप अम्मान के जॉर्डन में एशिया में 5वी रैंक हासिल की थी । 28 फऱवरी से 03 मार्च 2025 में यूनान (ग्रीस) के शहर एथेंस में 5वीं ऐक्रोपोलिश वुशू अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 75 किलो भारवर्ग में भारत को रजत पदक दिलाया था। गांव खरक कलाँ निवासी राकेश मनोज बेदी भारतीय नौसेना में सेवा देते हुए निरंतर अभ्यास कर रहे है और आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की किए हुए है राकेश मनोज बेदी आईएनएस तूणीर मुंबई में तैनात है । राकेश मनोज ने इसका श्रेय उनके कोच और भानौपौत तूणीर, पश्चिमी नौसेना कमांड , डीसीपी दिल्ली, एवं भारतीय नौसेना को दिया और साथ में महोदय सी रामी रेड्डी, नितिन त्यागी , एन राजेश खन्ना , साहिन होसैन, शक्ति सिंह, शिवप्रशाद, सुहेल अहमद , एम बी थली, सुजाता गजकोश, सुमन, अनिता लँजवेकर, जेपी जयकुमार, सतीश म्हात्रे, बालकृष्णन शेट्टीमुंबई, दादा प्रीतम म्हात्रे, सोमवीर शर्मा , कृष्ण पिलानिया, स्मार्ट न्यूट्रीशन भिवानी, अपने गाँव के सभी सरपंचों और दादी सती जाबदे कुश्ती अखाड़े के संचालक एवं अध्यक्ष विनोद पहलवान, संजय संजू पहलवान, बेदी समाज वेलफेयर ट्रस्ट, और वुशू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button