आर्गेनिक खेती के प्रशिक्षण के लिए केवाईसी द्वारा दूसरा जत्था 28 को होगा रवाना: राकेश बेनिवाल
जैविक खेती उभर रही है टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प के रूप में : अधिवक्ता बबीता यादव

भिवानी, (ब्यूरो): सरकार द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और स्कीमों की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जींद में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए किसान युवा क्लब दूसरा किसानों के दूसरे जत्थे को 28 जुलाई को भिवानी स्थित किसान युवा क्लब मुख्यालय से जींद के लिए रवाना किया जाएगा। इससे पहले भी 14 जुलाई को भी किसानों का एक जत्था इसी प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुआ था, जिसने किसानों के लिए काफी लाभदायक अनुभव प्रदान किया। इस सफलता को देखते हुए किसान युवा क्लब ने दूसरे जत्थे को भेजने का निर्णय लिया है, ताकि अधिक से अधिक किसान जैविक खेती के लाभों से अवगत हो सकें और इसे अपनी कृषि पद्धतियों में शामिल कर सकें। किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल, अधिवक्ता बबीता यादव, सुधीर तंवर व विनीत पिलानिया ने बताया कि प्राकृतिक खेती में उपयोगी देशी गाय खरीदने पर किसानों को 30 हजार रूपये की सब्सिडी, सरकारी या पंचायत भूमि पर प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को 3 हजार रूपये की सहायता, मंडी में फ्री लैब टेस्टिंग की सुविधा सहित अन्य सब्सिडी व प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। किसानों को इन योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया भी समझाई जाएगी। किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल, अधिवक्ता बबीता यादव, सुधीर तंवर व विनीत पिलानिया ने बताया कि इस शिविर के दौरान किसानों के आने-जाने, रहने व खाने का प्रबंध केवाईसी वहन करेगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान आर्गेनिक खेती से जुड़ी सरकार की योजनाओं की जानकारी या प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा बनना चाहता है तो वे 27 जुलाई तक केवाईसी के कार्यालय में संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।