हरियाणा
राजू की भैंसों ने लहराया जीत का परचम, 20-20 हजार रुपये का इनाम हासिल

भिवानी। गांव बीरण स्थित पशु चिकित्सालय में शनिवार को आयोजित दुग्ध प्रतियोगिता में किसान राजू की दो मुर्राह नस्ल की भैंसों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20-20 हजार रुपये का इनाम जीता। राजू ने पशु चिकित्सालय में डॉ. अमन गोयत के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां उसकी एक भैंस ने 20 किलो 62 ग्राम जबकि दूसरी ने 18 किलो 66 ग्राम दूध देकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।




