जरूरतमन्द को समय पर रक्त मिलना सौभाग्य : राजेश डुडेजा
ग्यारह रक्तदाताओं ने किया एमरजेंसी में रक्तदान

भिवानी, (ब्यूरो): रक्तदान किसी के लिए भी बेहद सामान्य बात हो सकती है लेकिन जरूरतमंद के लिए यह जिंदगी और मौत का सवाल होता है। रक्त की जरूरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है। लिहाजा हर किसी को इसकी अहमियत समझनी चाहिए। हर किसी का रक्तदान किसी न किसी को नई जिंदगी देता है।आमतौर पर लोग रक्त दान से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमज़ोरी हो जाएगी। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नही आती और ना ही रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री मे नहीं हो सकता केवल मनुष्य से ही रक्तदान रक्त की पूर्ति हो सकती है इसलिए रक्तदान जरूरी है।आज भिवानी में तीन निजी अस्पतालों व दादरी के एक निजी अस्पताल में ऐबी पोजटिव व बी नेगेटिव व ऐ पोजटिव फ्रेश ब्लड की जरूरत हुई तो सक्रिय रक्तदाताओं ने पूर्ति की ,रक्तदाताओं के नाम राकेश कुमार भिवानी पुलिस अमित कुमार, अशोक जांगड़ा राजकीय रेलवे पुलिस दीपक पनिहार, मनोज कुमार, पंकज कुमार, महेंद्र सिंह, अनन्त, सुरेन्द्र, पवन कुमार पंकज सैनी ने दुलहेरी से भिवानी आकर निस्वार्थ रक्तदान कर ब्लड की पूर्ति कर जिंदगी बचाने का सराहनीय कार्य किया। इस मौके पर शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने सभी रक्तवीरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है। रक्तदान से आप किसी ज़रूरतमंद की जान बचाते हैं और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगों को इसके बारे में जागरुक करना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर डॉ मंदीप पंघाल लैब टेक्नीशियन सतीश कुमार ,योगेश जांगड़ा ,अमरजीत आदि उपस्थित थे।