व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के चेयरमैन बने राजेश भारद्वाज

भिवानी, (ब्यूरो): देश में व्हीलचेयर क्रिकेट खेलने वाले दिव्यांग खिलाडिय़ों के कल्याण को समर्पित व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष और डीसीसीआई के जॉइंट सेके्रटरी स्क्वॉर्डन लीडर अभय प्रताप सिंह ने डीसीसीआई के चेयरमैन कॉपोरेट अफेयर्स एंड कम्युनिकेशन राजेश भारद्वाज को व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन का नया चेयरमैन नियुक्त किया। स्क्वॉर्डन लीडर अभय प्रताप सिंह ने राजेश भारद्वाज के नॉएड स्थित आवास पर पहुंच कर पद का नियुक्ति पत्र सौंपा और आशा जताई की भारद्वाज व्हीलचेयर क्रिकेट खेलने वाले खिलाडिय़ों के उत्थान के लिए तन,मन और धन से पूर्ण समर्थन करेंगे तथा खेल और खिलाडिय़ों को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। गौरतलब है कि राजेश भारद्वाज ने 4 जनवरी 2024 में देश में क्रिकेट का संचालन करने वाली संस्था बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया की सपोर्ट बॉडी डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन कॉपोरेट अफेयर्स एंड कम्युनिकेशन का पदभार संभाला था और इस पद को संभालने के बाद से ही उन्होंने दिव्यांग खिलाडिय़ों की भलाई के लिए कई प्रयास किए। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन जय शाह के कुशल नेतृत्व में दिव्यांग खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उनके नेतृत्व में 2 फिजिकली डिसेबल क्रिकेट सीरीज का सफल आयोजन कर चुका है। अहमदाबाद में 2024 में 26 जनवरी से 6 फरवरी भारत और इंग्लेंड की टीमों के बीच 3 मैचों की फिजिकली डिसेबल्ड क्रिकेट सीरीज हुई जिसमें भारतीय टीम 3-0 से विजय रही। इसके बाद श्रीलंका की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने 2024 में 11 से 16 जून के बीच भारत का दौरा किया और ग्रेटर नोएडा में 5 टी-20 मैचों की सीरीज का आयोजन किया गया। इस सीरीज में भारतीय टीम 5-0 से विजयी रही। इसके अलावा उदयपुर में 15 से 25 अक्तूबर तक 24 राज्यों की टीमों का एक राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करवाया गया। इसके अलावा वर्तमान में 11 जनवरी से 21 जनवरी तक श्रीलंका में 4 देशों की पीडी चैंपियंस ट्रॉफी भी चल रही है। जिसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की डिसेबल्ड टीम शामिल है। राजेश भारद्वाज 18 जनवरी शनिवार को श्रीलंका के दौरे पर गए हैं। इसके साथ डीसीसीआई ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी विकलांग खेल प्रशिक्षण केंद्र में 5 फरवरी से 15 फरवरी तक चौथी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप में 18 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली 18 टीमें शामिल होंगी जिनमें 250 से अधिक एलीट व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। राजेश भारद्वाज ने मांग करते हुए कहा कि फिजिकली डिसेबल्ड क्रिकेट खेल रहे खिलाडिय़ों को खेल से जुड़ी वही सुविधाएं मिलें जो क्रिकेट खेल रही मुख्य टीम को मिलती है। वे चाहतेें हैं कि इन बच्चों को विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसी ही कोचिंग मिले, इनके ठहरने के लिए उनकी तरह ही पांच सितारा होटलों की व्यवस्था हो, इनके आवागमन के लिए भारतीय टीम की तरह की वातानुकूलित बस हो।