एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने रद्द की ईओ-आरओ परीक्षा, नकल के कारण कैंसिल हुआ एग्जाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्व अधिकारी और अधिशासी अधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 को रद्द कर दिया है. परीक्षा में नकल होने कारण जांच के बाद एग्जाम को कैंसिल किया गया है. अब इस भर्ती परीक्षा का आयोजन नए सिरे से दोबारा से किया जाएगा. कुल 118 पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन 14 मई 2024 को किया गया था. एग्जाम में शामिल होने के लिए कुल करीब 196483 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था.

आरपीएससी ने नोटिस जारी कर कहा कि परीक्षा में नकल होने को लेकर 4 मई 2023 को बीकानेर में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें जांच के बाद पाया गया कि एग्जाम में नकल हुआ है. इस कारण भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. नकल मामले की जांच एटीएस और एसओजी कर रही थी.

RPSC EO RO Result: कब जारी हुआ था रिजल्ट?

आरओ और ईओ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 14 नवंबर 2023 को घोषित किया गया था. एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है. इस दौरान डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में शामिल संदिग्धों की पहचान करने के लिए 2 से 8 अगस्त तक सभी कैंडिडेट्स के डाक्यूमेंट्स की जांच की गई. जिसकी रिपोर्ट एसओजी और एसटीए को भेजी गई थी. जांच के दौरान एसओजी ने पाया कि एग्जाम के दिन इलेक्ट्रानिक डिवाइस के जरिए परीक्षा में नकल की गई थी.

RPSC EO RO Recruitment Exam Cancelled: दो पालियों में हुई थी परीक्षा

आरपीएससी राजस्व अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 14 मई को दो पालियों में किया गया था. पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा हुई थी.

कुल 118 पजों में 41 रिक्तियां सहायक अभियंता-सिविल के पद के लिए, 14 राजस्व अधिकारी ग्रेड- II पदों के लिए और 63 कार्यकारी अधिकारी ग्रेड IV पदों के लिए थी. अब परीक्षा का आयोजन नए सिरे से दोराबा किया जाएगा. आयोग जल्द ही परीक्षा की नई तारीख जारी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button