BMC चुनाव को लेकर राज ठाकरे का बड़ा बयान: मराठी मतदाताओं को दी चेतावनी, जानें क्यों कहा ‘आखिरी मौका’

महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 नवंबर 2025 को घोषणा की कि 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए निकाय चुनाव 2 दिसंबर 2025 को होंगे. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जुट गई हैं और बयानबाजी का दौर जारी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रेसिडेंट राज ठाकरे ने रविवार को कहा कि अगर मराठी लोग सावधान नहीं रहे तो आने वाले मुंबई सिविक बॉडी चुनाव उनके लिए आखिरी चुनाव साबित हो सकते हैं.
यह चेतावनी ठाकरे नें MNS कोंकण महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर पार्टी वर्कर्स को दी है. MNS चीफ ने एक छोटे मैसेज में कहा, “अपनी सावधानी कम मत करो, नहीं तो नुकसान पक्का है. अगर आप सावधान नहीं रहे तो आने वाले BMC चुनाव मराठी लोगों के लिए आखिरी चुनाव होंगे और इसके नतीजे बेकाबू होंगे.”
वोटर्स लिस्ट पर भी उठाए सवाल
MNS कोंकण महोत्सव के राज ठाकरे ने चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर टिप्पणी की. उन्होंने वोटर्स लिस्ट में गड़बड़ियों का मुद्दा भी उठाया और हाल ही में वह विपक्ष के निकाले गए एक यूनाइटेड मार्च में भी शामिल हुए थे. ये मार्च विपक्ष की ओर से मतदाता सूची में धांधली के विरोध में निकाला गया था.
महाराष्ट्र निकाय चुनाव
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 नवंबर 2025 को घोषणा की कि 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए निकाय चुनाव 2 दिसंबर 2025 को होंगे. वोट गिनती 3 दिसंबर 2025 को होगी. कुल 6,859 सदस्यों का चुनाव होगा, जिसमें महिलाओं के लिए 3,492 सीटें आरक्षित हैं.
निकाय चुनाव में अजित पवार के बयान पर बवाल
वहीं हाल ही में निकाय चुनाव के लिए दिए गए अजित पवार के बयान पर विपक्ष भड़क गया. अजित पवार मालेगांव में नगर पंचायत के चुनाव प्रचार की शुरुआत के दौरान वोटरों को चेतावनी दी किआपके पास वोट है, तो मेरे पास निधि है. अब क्या करना है देख लीजिए. उन्होंने कहा कि आप अगर किसी और को वोट देंगे, तो में फंड नहीं में कट लगाउंगा.
इस बयान पर पूरा विपक्ष भड़क गया है और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग कर रहा है. वहीं अजित पवार ने अपने बयान का समर्थन किया और कहा कि चुनाव के वक्त नेता लोगो से वोट मांगते वादे करते है बिहार में भी हमने देखा. मैंने किसी की धमकी नहीं दी बस कहा की हमे जितायेंगे तो निधि देंगे विकास करेंगे.




