हरियाणा

हरियाणा में आफत बन रही बारिश, ड्रेनों व नहरों में बढ़ा पानी का दबाव

हिसार: हरियाणा में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। कई जिलों में तेज बारिश होने से लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है। ड्रेनों व नहरों में पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है। हिसार में एक डेन और एक नहर में पानी के बढ़ते दबाव के चलते दरार आ गई। इससे कई एकड़ एरिया में खेत जलमग्न हो गए। इसके अलावा नारनौंद, बरवाला एरिया में अनेक गांवों के खेतों में जलभराव है।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बरवाला के जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए। मौसम विभाग ने 6 अगस्त तक हरियाणा में तेज बारिश को लेकर वैली अलर्ट जारी किया है। हरियाणा में अब तक 27 प्रतिशत सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इन दिनों में सामान्य तौर पर 208.8 मिलीमीटर बारिश होती है जो अब तक 264.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

हरियाणा में 24 घंटों के दौरान अम्बाला में 4.4, हिसार में 7.2, करनाल में 20.4, नारनौल में 3.5, रोहतक में 7.0, कैथल में 21.7, कुरुक्षेत्र में 16.0, बावल में 12.0, सिरसा में 4.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा फतेहाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जींद, पंचकुला, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर में बारिश हुई।

Related Articles

Back to top button