Blog

गांव बड़ेसरा में बरसाती पानी बना जी का जंजाल पानी निकासी की मोटर चालू करने के लिए पानी में उतरे कर्मचारी पंकज को सांप ने काटा

पानी के बीच में रखी मोटर में नहीं लगा कोई ऑटोमैटिक स्टार्टर : अशोक कादियान

भिवानी, (ब्यूरो): बारिश ने गांव बड़ेसरा के निवासियों के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। जहां जलभराव की वजह से गाँव में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी समस्या का हल करने के प्रयास में सिंचाई विभाग के एक कच्चे कर्मचारी पंकज को मोटर चालू करने जाते समय मंगलवार को एक सांप ने काट लिया। हरियाणा कांग्रेस सेवा दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कादियान ने इस हादसे के लिए सीधे तौर पर सिंचाई विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। कादियान ने कहा कि यह घटना तब हुई जब गांव के जल निकासी पंपिंग स्टेशन पर लगे मोटर को चालू करने के लिए पंकज पानी में उतर रहे थे। अशोक ने बताया कि मोटर पानी के बीच में रखी हुई है और उसमें कोई ऑटोमैटिक स्टार्टर नहीं लगा है। इसी कारण हर बार मोटर को चालू करने के लिए कर्मचारी को पानी के बीच में उतरना पड़ता है। विभाग की इस घोर लापरवाही ने आज एक कर्मचारी की जान जोखिम में डाल दी। अशोक कादियान ने आक्रोशित होकर कहा कि एक ऑटोमैटिक स्टार्टर लगाया जाए, लेकिन हमारी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस पानी में सांपों का बसेरा है, और इस तरह की दुर्घटना होना तय था। अशोक कादियान ने जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले का तुरंत संज्ञान लेने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button