दिल्ली

दिल्ली में इस साल बारिश ने बनाया रिकॉर्ड, अगले 3 दिन IMD का अलर्ट, आज भी डेंजर लेवल के पार बह रही यमुना

दिल्ली में यमुना ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बुधवार सुबह 6 बजे दिल्ली में यमुना का जलस्तर 206.76 मीटर दर्ज किया गया, जोकि खतरे के निशान के ऊपर है.लगातार बढ़ते जलस्तर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. विभाग का अनुमान है कि बुधवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. साथ ही गरज-चमक के साथ वर्षा होने के आसार भी बने हुए हैं.

लगातार हो रही बरसात के कारण इस मानसून में दिल्ली ने 1000 मिलीमीटर से अधिक वर्षा का रिकॉर्ड बना लिया है. दिल्ली का औसत सालाना वर्षा आंकड़ा 774 मिमी है, जिसे राजधानी ने बीते महीने ही पार कर लिया था. मौसम विभाग के अनुसार, 31 अगस्त तक 963.4 मिमी बारिश हो चुकी थी, जबकि एक सितंबर को 37.8 मिमी और उसके बाद मंगलवार शाम तक 16 मिमी वर्षा हुई. इन आंकड़ों के साथ कुल बारिश का स्तर 1000 मिमी से आगे निकल गया.

14 अगस्त तक 774.4 मिमी बारिश

दिल्ली में 14 अगस्त तक ही 774.4 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी थी. यह 2021 के बाद सबसे तेज प्रगति है, जब एक अगस्त को ही वार्षिक औसत से अधिक बारिश दर्ज हो गई थी. इस साल भी मौसम का मिज़ाज कुछ ऐसा ही रहा, जिससे राजधानी में लगातार पानी बरसता रहा.

लगातार हो रही बारिश ने तापमान को भी प्रभावित किया है. बीते दिन अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री से अधिक कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से लगभग 5 डिग्री नीचे है.

दिल्ली की हवा संतोषजनक श्रेणी में

बारिश के बावजूद दिल्ली की हवा फिलहाल साफ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार मंगलवार शाम चार बजे राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 52 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. साफ-सुथरी हवा और ठंडे मौसम ने लोगों को थोड़ी राहत दी है, हालांकि यमुना का बढ़ता जलस्तर अब भी चिंता का विषय बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button