एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली

दिल्ली में बारिश, गुरुग्राम और नोएडा में धुंध से बढ़ी ठिठुरन; दो दिन कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिन तक मौसम करवट ले सकता है, इसे लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था. शनिवार को सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे और ज्यादातर इलाकों में धुंध भी दिखाई दी है. दोपहर बाद दिल्ली के कई इलाकों में रिमझिम बारिश देखने को मिली है. गुरुग्राम में भी बारिश की हल्की बौछारें देखने को मिली हैं. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है.

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल पूर्वी हवाओं के साथ संपर्क में आया है. यही वजह है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर 11 और 12 जनवरी को जारी रह सकता है. दिल्ली एनसीआर में इन दो दिनों में 11-12 को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार इन दो दिनों तक सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा भी छाया रह सकता है.

दो दिन बाद छाएगा कोहरा

11 और 12 जनवरी के बाद दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर जगहों पर धुंध छाए रहने का अनुमान जताया जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि 13 और 14 जनवरी को सुबह के वक्त ज्यादातर जगहों पर धुंध या मध्यम कोहरा बना रह सकता है. ठंड का कहर और भी ज्यादा हो सकता है. हालांकि दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल बादल बने रहने के आसार हैं. 15 जनवरी को सुबह के समय कोहरा बने रहने के आसार हैं.

धुंध और कोहरे के आसार

धुंध और कोहरा इस हफ्ते के आखिर तक बने रहने की संभावना है. सुबह और शाम के वक्त कोहरा बने रहने के आसार हैं. 16 और 17 जनवरी तक सुबह के वक्त धुंध और मध्यम कोहरा छाने की आशंका है. ठंड की बात करें तो अगले पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक बना रह सकता है.

Related Articles

Back to top button