एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली

दिल्ली में बारिश बनी आफत! धंस गई जमीन, गिर गया मकान… फंसे तीन मजदूर

दिल्ली के वसंत विहार के ब्लॉक बी में एक घर गिर गया है. रात से ही लगातार बारिश के कारण निर्माणाधीन घर में पानी भर जाने के पूरा मकान गिर गया है. घर के गिर जाने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल, घर में तीन मजदूरों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर 5 दमकल विभाग की टीमें पहुंची हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

अभी तक भीषण गर्मी दिल्ली वालों की समस्या का कारण बनी हुई थी, अब मात्र एक दिन की तेज बारिश दिल्ली वासियों के लिए आफत बन गई है. बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. वसंत विहार में भी मिट्टी धंसने के कारण घर भी गिर गया. इस हादसे में 3-4 लोगों के मौत की भी आशंका जताई जा रही है. अभी फिलहाल किसी के भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है.

डीएफएस के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े पांच इस घर की दीवार गिर गई. मौके पर पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. अधिकारियों के मुताबिक, घर के मलबे को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है और पंप की मदद से पानी निकाला जा रहा है.

वहीं दिल्ली में भारी बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हो गया है. बारिश से लोगों को असुविधा से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से अलग-अलग रूट पर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. इनमें धौलाकुआं, कमला मार्केट, मुर्गा मंडी, गाजीपुर, मिंटो ब्रिज शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button