उत्तर प्रदेश

वाराणसी में बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

वाराणसी में आज 29 अक्टूबर को दिन भर बादलों की लुकाछिपी देखने को मिलेगी. दोपहर में हल्की बारिश हो सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आगे के 3 दिनों के मौसम की बात करें तो अनुमान है कि गुरुवार को दिन में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

इसी तरह शुक्रवार को फिर से बारिश हो सकती है. इसके बाद शनिवार 1 नवंबर को सुबह घने बादल छाए रहने की संभावना है. बात करें तापमान की तो अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बारिश की संभावना के चलते अगले 2 से 3 दिन अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो छाता साथ रखें. खासकर गुरुवार-शुक्रवार को.

मिट्टी की निकासी का ख्याल रखें

तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा इसलिए हल्के कपड़े पहनें. मगर, सुबह-शाम न्यूनतम तापमान करीब 21-23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है इसलिए हल्की जैकेट साथ रखना अच्छा रहेगा. आम लोगों के साथ हम किसानों के लिए कुछ जानकारी और सुझाव लेकर आए हैं. जिसमें 29-31 अक्टूबर को बारिश की संभावना है इसलिए बारिश से पहले मिट्टी की निकासी का ख्याल रखें.

मोंथा को लेकर आईएमडी ने क्या कहा?

आईएमडी ने मंगलवार को कहा, चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से 31 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी. वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में स्थित मोंथा उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ रहा है. इसके मंगलवार रात तक आंध्र प्रदेश में काकीनाडा के पास पहुंचने की आशंका है. मौसम विभाग ने मछुआरों को गुरुवार तक पश्चिम बंगाल तट के आसपास समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.

Related Articles

Back to top button