उत्तर प्रदेश

रेलवे सुपरवाइजर की दर्दनाक कहानी: प्यार में जेल और 2 लाख खर्च, अंत सुसाइड पर हुआ

यूपी के मेरठ में एक युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दौराला थाना क्षेत्र में 29 दिसंबर को एक बाग से रेलवे मेंटेनेंस सुपरवाइजर सुमित का शव फंदे से लटका मिला था. परिवार का आरोप है कि सुमित ने अपनी गर्लफ्रेंड की लगातार धमकियों, ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर जान दी.

परिजनों के अनुसार, सुमित का पिछले चार साल से शोभापुर, मेरठ निवासी एक युवती से प्रेम संबंध था. खबर में युवती का नाम रीता (काल्पनिक नाम) बताया जा रहा है. इसी रिश्ते ने सुमित की जिंदगी को धीरे-धीरे नरक बना दिया.

परिवार का दावा है कि करीब दो साल पहले रीता ने सुमित के खिलाफ रेप की FIR दर्ज करवा दी थी. इस केस में सुमित को छह महीने जेल में रहना पड़ा. परिजनों का आरोप है कि बाद में समझौते के नाम पर युवती के परिवार ने दो लाख रुपये लिए, जिसके बाद कोर्ट में पेशी नहीं की गई और सुमित को जमानत मिल सकी.

सुमित के भाइयों पर FIR कराने की धमकी

जेल से बाहर आने के बाद भी सुमित की परेशानी खत्म नहीं हुई. परिवार का कहना है कि रीता एक बार फिर उससे बातचीत करने लगी और उसे शादी का झांसा देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी. आरोप है कि युवती सुमित को दोबारा केस में फंसाने और उसके भाइयों पर भी FIR कराने की धमकी देती थी.

सुमित के भाई धीरज का कहना है कि सुसाइड से एक दिन पहले पुलिस उनके घर भी आई थी. धीरज के मुताबिक, सोनी ने सुमित को धमकी दी थी कि वह उसके भाई को भी जेल भिजवा देगी. इसी डर और तनाव के चलते सुमित परिवार से अलग रहने लगा था.

मृतक के पिता कृष्ण पाल बताते हैं कि उनका बेटा रेलवे में सुपरवाइजर था और उसकी शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन रेप केस के कारण वे उसकी शादी नहीं करवा पा रहे थे. पिता का कहना है कि सुमित जेल जाने के बाद भी रीता से शादी करना चाहता था, लेकिन वो लगातार उस पर दबाव बनाती रही. सुमित की मां का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है. वह रोते हुए कहती हैं कि युवती ने उनके बेटे को जीते जी मार दिया. मां के मुताबिक, सुमित ने जब कहा कि वह परेशान होकर मर जाएगा, तो सोनी ने जवाब दिया कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.

बहन बोली- भाई ने तड़परकर जान दी

परिवार की सबसे भावुक प्रतिक्रिया सुमित की बहन प्रियंका की है. प्रियंका कहती हैं कि उनके भाई ने बहुत तड़पकर जान दी. रीता भी उसी तरह मरे, जैसे उसका भाई तड़प कर मरा है. उसका आरोप है कि युवती ने पूरे परिवार को मानसिक रूप से तोड़ दिया. प्रियंका का कहना है कि उनका परिवार आज जीते जी मर गया है.

और फिर सुमित ने फंदा लगाकर जान दे दी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आत्महत्या से पहले सुमित ने अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात की थी. बातचीत के दौरान वह रोता रहा और उससे छोड़कर न जाने की गुहार लगाता रहा. उसने कहा कि वह उसके बिना नहीं जी सकता. युवती के इनकार के बाद सुमित ने फोन पर कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है और इसके कुछ देर बाद उसने फंदा लगा लिया.

खेतों में मिला फंदे से लटका सुमित का शव

सोमवार सुबह खेत पर जा रहे एक ग्रामीण ने सबसे पहले शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके से सुमित की बाइक और हेलमेट बरामद हुए हैं. पुलिस को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सुमित की मौत ने एक बार फिर रिश्तों, कानून और मानसिक उत्पीड़न के खतरनाक सच को सामने ला दिया है.

Related Articles

Back to top button