हरियाणा में 2 ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन, यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे प्रशासन ने लिया फैसला
रेवाड़ी: हरियाणा में रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलने वाली ओखा-दिल्ली सराय एवं वलसाड-भिवानी स्पेशल ट्रेन के मार्ग में पड़ने वाले कुछ स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को लेकर अजमेर-चंडीगढ-अजमेर गरीब रथ ट्रेन को एलएचबी रैक से संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय स्पेशल ट्रेन ओखा से प्रस्थान करेगी, उसके मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर व खैरथल स्टेशनों पर संचालन में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09007, वलसाड-भिवानी स्पेशल ट्रेन वलसाड से प्रस्थान करेगी, उसके मार्ग में रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशन पर संचालन में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 12983/12984, अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ ट्रेन अजमेर से 14 जुलाई से और चंडीगढ़ से 15 जुलाई से एलएचबी कोच से संचालित होगी। परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में एलएचबी रैक के 15 थर्ड एसी इकोनोमी व 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होंगे।